Inter Compartmental Exam 2022 : इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 अप्रैल से होगी शुरू

Inter Compartmental Exam 2022 : इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 अप्रैल से होगी शुरू

Inter Compartmental Exam 2022:- इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 April, 2022 से शुरू होगी। और 04 May, 2022 तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12:45 तक होगी।

तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.00 से 5.00 बजे तक होगी। Inter Compartmental Exam 2022 के तीनों संकाय के लिए BSEB ने शेड्यूल जारी किया है। जो आप नीचे दिए गए लिंक से डॉउनलोड कर सकते है।

Inter Compartmental Exam 2022 Time Table Download Click Here

Inter Compartmental Exam 2022 में कुल 46,988 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 22378 छात्राएं एवं 24610 छात्र है।

बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी अपडेट के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम और Whatapps ग्रुप को

Whatapp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इसमें पिछले दो सत्र के फेल परीक्षार्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है। इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में वह परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने Annual Exam के लिए आवेदन तो किया था

लेकिन किसी कारण से Exam में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे परीक्षार्थियो को मुख्य परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा का Result दिया जाएगा।