BRABU Part-1 Exam Form भरने की तिथि विस्तारित Session 2020-23
BRABU Part-1 Exam Form 2021 :- बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2021, सत्र 2020-23 का परीक्षा फॉर्म दिनांक 30 March, 2022 से 11 April, 2022 20 April, 2022 तक बिना विलंब शुल्क के भरा जायेगा।
स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट 1 परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन, अब तक 40 फीसदी छात्रों का भी नहीं भरा जा सका है Exam Form।
स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने में General और BC-2 के छात्रों को 650 रुपये लगेंगे तथा BC-1, SC / ST छात्रों को 400 रुपये देने होंगे।
BRABU की सभी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए अभी ग्रुप को ज्वाइन करें।
Whatapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य के Log In पर भेज दिया जायेगा, प्राचार्य Form Download कर छात्रों को उपलब्ध करायेंगे।
नियमित छात्रों का परीक्षा फॉर्म लगभग भरा हुआ ही होगा, आवश्यकता होने पर परीक्षार्थी पेन से सुधार कर Exam Form व परीक्षा शुल्क कॉलेज में जमा कर देंगे।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा फॉर्म में कोई संशोधन होने पर प्राचार्य उसे जांच के बाद सुधार कर ही विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा करेंगे।