BRABU TDC Part 1 Exam 2021 : स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2021 में पूछे जायेंगे सब्जेक्टिव सवाल

BRABU TDC Part 1 Exam 2021 : स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2021 में पूछे जायेंगे सब्जेक्टिव सवाल

BRABU TDC Part 1 Exam 2021 :- स्नातक सत्र (2020-23) पार्ट वन परीक्षा 2021 की परीक्षा सब्जेक्टिव (Subjective) होगी।

Corona काल में विवि की ओर से सत्र नियमित करने के लिए दो सत्र की Part-1 Exam Objective कराने पर सहमति बनी थी सत्र 2019-22 की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में Objective ही ली गयी थी, जिसके लिए छात्रों को OMR Sheet दिया गया था। सत्र 2020-23 के पार्ट वन की परीक्षा भी Objective ही होनी थी. 

लेकिन, स्थिति सामान्य होने पर पूर्व की व्यवस्था के तहत परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का प्रयोग किया जायेगा।

पार्ट- वन परीक्षा की सभी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए इस टेलिग्राम में जुड़े

Telegram Group Join Now 

अगले हफ्ते परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. अभी परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. इस सत्र में 1.05 लाख छात्र छात्राओं का Admission है. स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन परीक्षा के लिए 20 अप्रैल तक फॉर्म भरा जाना है।