Bihar Home Guard Bharti 2025 District-Wise Final Merit-List जारी

Bihar Home Guard Bharti 2025 District-Wise Final Merit-List जारी

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार सरकार ने होम गार्ड भर्ती 2025 के तहत 15,000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पुलिस बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होकर 16 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार 01/01/2025 तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए।


शारीरिक मापदंड (Physical Parameters)

ऊँचाई (Height)

सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोडकर) के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 04 इंच (162.56 से.मी.) होनी चाहिए।

तथा पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उँचाई 05 फीट 02 इंच (157. 5 से.मी.) होनी चाहिए।

सभी महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 153 सेमी होनी चाहिए।



सीना (Chest Measurement)

केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती की माप का मापदंड रखा गया है।

सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों के पुरूष अभ्यर्थी को छोडकर) के लिए सीना बिना फुलाये 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए।

पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76से.मी.) होनी चाहिए।


थर्ड जेंडर (Third Gender) के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड महिला उम्मीदवारों के समान रखे गए हैं।



पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड, ऊँची कूद एवं गोला फेंक के मापदण्ड एवं अंको के प्रावधान निम्नवत होगें

महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Required Documents)

10वीं / 12वीं की मार्कशीट

आधार कार्ड

जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर (स्कैन की हुई कॉपी)


USEFULL LINK

Bihar Home Guard Bharti 2025 

Total Post- 1500

IMPORTANT DATE

APPLICATION FEE

START DATE- 27/03/2025

LAST  DATE- 16/04/2025

 

GENERAL/EWS/BC/EBC :- 200/-

SC/ST/All Category Female :-  100/-

PAYMENT MODE :- ONLINE

 

 

उम्र सीमा (Age Limitation)

आयु की गणना - 01/01/2025

न्यूनतम उम्र (Minimum Age):- 19 Year.

अधिकतम उम्र (Maximum Age):- 40 Year.

 

Download District-Wise Final Merit-List

Click Here 

Download Admit Card

Click Here

OFFICIAL NOTIFICATION & Details 

Click Here

TELEGRAM GROUP

Click Here

WHATSAPP GROUP

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here