स्नातक सत्र 2020-23 के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में

स्नातक सत्र 2020-23 के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में

BRABU BIHAR UNIVERSITY :- विवि से बिना संबद्धता 16 कॉलेजों ने छात्रों का दाखिला ले लिया है। यह दाखिला सत्र 2020-23 के लिए लिया गया है। 

अब ये कॉलेज विवि पर टैग करके छात्रों की परीक्षा लेने का दबाव बना रहे हैं। कॉलेजों ने कुलपति के पास इसके लिए आवेदन भी दिया है। हालांकि, विवि ने अब तक इन आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया है। 

आपको बता दें की ये वही कॉलेज हैं जिन्होंने स्नातक सत्र 2019-22 में भी बिना संबद्धता के छात्रों का Admission ले लिया था और इनकी Exam लेने में BRABU को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद एक Committee बनाई गई थी।


इस मामले पर प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने कहा कि उन्हें अब तक असंबद्ध कॉलेजों के छात्रों के दाखिला लेने की जानकारी नहीं है। अगर इन कॉलेजों ने फिर से ऐसा किया है तो वह गलत है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

विवि की तरफ से गठित कमेटी ने अनुशंसा की थी कि इन कॉलेजों पर कार्रवाई की जाए, ताकि अगली बार से यह कॉलेज ऐसा नहीं करें, लेकिन विवि की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

विवि की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से इनका हौसला फिर बढ़ गया व इन्होंने छात्रों का दाखिला फिर ले लिया। एक कॉलेज ने दो से तीन सौ छात्रों का दाखिला लिया है।