Part-1 के रिजल्ट को लेकर छात्र परेशान, Website से हटा रिजल्ट

Part-1 के रिजल्ट को लेकर छात्र परेशान, Website से हटा रिजल्ट

BRABU BIHAR UNIVERSITY :- विवि की वेबसाइट से शनिवार को स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन और P.G. सत्र 2019-21 के P.G. 1st Semester का रिजल्ट Website से हट जाने के कारण छात्र परेशान ।

छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने रिजल्ट देखने के लिए Website पर लिंक क्लिक किया तो रिजल्ट के पेज की जगह Domain Expired लिखा हुआ आया। 

Website से रिजल्ट हट जाने से कई छात्रों को आशंका हो गयी कि कहीं उनका रिजल्ट न बदल जाये।

बिहार विवि में पार्ट वन का रिजल्ट निकलने के बाद कई गड़बड़ियां सामने आयी थी। पार्ट वन के साथ पीजी का भी रिजल्ट नहीं दिखने से छात्र परेशान हुए।

P.G. सत्र 2019-21 के P.G. 1st Semester का रिजल्ट Click Here