BSEB D.El.Ed Fee Refund 2020-22

BSEB D.El.Ed Fee Refund 2020-22

BSEB D.El.Ed Fee Refund 2020-22 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2020 के लिए आवेदन किए हुये विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क परीक्षा के आयोजन नहीं हो पाने के कारण वापस किया जा रहा है।

इसी क्रम में सूचित किया जाता है कि वैसे विद्यार्थी जो अभी तक अपना पूर्ण विवरण समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किए हैं, वे दिनांक 03.02.2022 से 18.02.2022 05.03.2022 के पूर्वाह्न तक अपना पूर्ण विवरण अपलोड कर दें, ताकि उनके भुगतान की कार्रवाई समय पर किया जा सके।

निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क वापसी हेतु दिये गए आवेदन पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

Apply Online for Fee Refund Click Here