पटना मेट्रो में 22 पदों पर बहाल किए जाएंगे कर्मचारी

पटना मेट्रो में 22 पदों पर बहाल किए जाएंगे कर्मचारी

पटना मेट्रो को जमीन पर उतारने के लिए जल्द ही नई नियुक्ति होगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने नियुक्ति करने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। 


पीएमआरसीएल की ओर से ऐसी एजेंसी को हायर करने के लिए निविदा जारी की गयी है। जिसके द्वारा 20 August, तक अनुभवी Manpower नियुक्त किया जा सके।


एजेंसी चयन प्रक्रिया के बाद पटना मेट्रो में काम के हिसाब से वो एजेंसी ही पटना मेट्रो के लिए Manpower की बहाली करेगी।


पहली प्रक्रिया में 22 पदों पर तकनीकी कर्मियों की जरूरत है। पहली प्रक्रिया में पटना मेट्रो को 25 से 10 हजार रुपए तक के मासिक वेतन वाले बहाल होंगे

इसके अंतर्गत DRAFTMAN, आईटी एग्जीक्यूटिव, STENOGRAFER, डाटा इंट्री ऑपरेटर (DEO) समेत स्पोर्टिंग स्टाफ स्तर के कर्मचारी शामिल हैं।