BSEB 10th REGISTRATION CARD FOR EXAM-2022

BSEB 10th REGISTRATION CARD FOR EXAM-2022


BSEB PATNA:- बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मलित होने वाले छात्र-छात्रा का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है। 


तो ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा में सम्मिलित होने वाले है वे अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन देख सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है ।


विद्यार्थी अपने स्कूल कोर्ड, अपना नाम और जन्म तिथी के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्ड देख सकते है | और डाउनलोड भी कर सकते है।


दिनांक 25.07 2021 तक संबधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरा गया है, उन छात्र-छात्राओं का Dummy Registration Card समिति के वेबसाइट पर दिनांक 28.07 2021 से 05.08. 2021 तक अपलोड रहेगा। जिन छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 26.07.2021 से 01.08.2021 तक ऑनलाइन भरा जाएगा. उनका Dummy Registration Card दिनांक 06.08.2021 को जारी होगा।

यदि किसी छात्र/छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि होती है, तो दिनांक 28.07 2021 से 05.08.2021 तक की अवधि में इस त्रुटि का ऑनलाइन सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं।

अब छात्र 10वीं का Dummy Registration Card 12 अगस्त तक डाउनलोड कर सकेंगे।

Matric Dummy Registration Card For Exam 2022

Matric Dummy Registration Card Download

Click Here

Inter Dummy Registration Card Download

Click Here

Telegram Group

Click Here

Official Website

Click Here



किसी छात्र छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता नाम/पिता नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि को सुधार कराया जा सकता है। स्टूडेंट त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। 


इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं विधि सहित प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा


बिहार बोर्ड + BRABU  मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरीअन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले।

Facebook Group

< JOIN NOW >

Facebook Page

< FOLLOW>

Telegram

< JOIN NOW >

WhatsApp Group

< JOIN NOW >