बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 फॉर्म सुधार

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2021 फॉर्म सुधार

बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। राज्यों के किसनो के लिए खरीफ फसले (धान, मक्का और सोयाबीन) 2021। ईश योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसी नजदीकी साइबर कैफ़े से या अपने घर कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा।

आवश्यक कागजात

रैयत किसान :- 

1. आधार संख्या (पंजीकरण के लिए)।
2. मोबाईल नंबर (OTP के लिए)। 
3. बैंक खाता विवरण
4. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
5. स्व-घोसना-पत्र 
6. आवेदक का फोटो

गैर-रैयत किसान :-
1. आधार संख्या (पंजीकरण के लिए)।
2. आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (OTP के लिए)।
3. बैंक खाता का विवरण |
4. स्व-घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य / कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)।
5. आवेदक का फोटो ।
6. एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य

आवेदन हेतु फसल
धान
सोयाबीन
मक्का

• 1 फसल से ज्यादा फसलों की चुनने की सुविधा
• अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान

अनुदेय राशी

• 7500 रुपया प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
• 10000 रुपया प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

राज्य के वैसे किसान जिन्होंने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ 2021 मौसम के लिए ऑनलाइन निबंधन / आवेदन किया है एवं किसी कारणवश आवेदित विवरणी/ आंकड़ों यथा आच्छादित फसल, भूमि रकबा, खाता संख्या इत्यादि में परिवर्तन / सुधार करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में वे दिनांक 05.08.2021 से 20.08.2021 तक ऑनलाइन आवेदन में अपेक्षित परिवर्तन / सुधार कर सकते हैं


USEFULL LINK

Bihar Rajy Fasal Yojna Kharif 2021

www.newssangram.online

IMPORTANT DATE

APPLICATION FEE

START DATE-  18/05/2021

LAST  DATE- 31/07/2021

Form Edit Date- 05.08.2021 से 20.08.2021 तक

 

GENERAL/OBC :- 00/-

SC/ST/PH :-  00/-

 

 

Online Form Edit

Click Here

REGISTRATION ONLINE

Click Here

OFFICIAL NOTIFICATION

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here