आज परीक्षा विभाग से मिलेगी DEGREE

आज परीक्षा विभाग से मिलेगी DEGREE

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से रविवार को डिग्री दी जायेगी. जिन छात्रों की डिग्री कॉलेज में नहीं जा सकी है, उनको विश्वविद्यालय से ही मिलेगा. 


इसके लिए छात्र को AADHAR CARD या अन्य पहचान पत्र के साथ आना होगा. वहीं, पिछले 4 से 5 दिनों के अंदर DEGREE के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की डिग्री तीन-चार दिन बाद मिल सकेगी. दूसरे दिन शनिवार को भी करीब आठ सौ डिग्री तैयार की गयी, लेकिन कुछ ही कॉलेज ले जा सके. 


परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि शिक्षfक बहाली के लिए ORIGINAL CERTIFICATE की जरूरत है, जिसको लेकर परीक्षा विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. शुक्रवार को 1500 सर्टिफिकेट कॉलेजों में भेज दिये गये. पिछले तीन-चार दिनों में जो आवेदन आये, उसमें 80 फीसदी सर्टिफिकेट शनिवार को तैयार कर दिये गये. 

सर्टिफिकेट प्रक्रिया में समय लग रहा है. इस लिए SUNDAY को सुबह 8 बजे ही बुलाया गया है. बताया कि सुबह 10 बजे से परीक्षा विभाग में ही केवल उन्हीं छात्रों को DEGREE मिलेगी, जिनका कॉलेज वाले नहीं ले जा सके हैं. इसके लिए छात्र को आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र के साथ आना होगा.