बेतिया बरवत प्रसराईन के सरकारी स्कूल में लगा कोविड वैक्सीन्स
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) :- बरवत प्रसराईन बेतिया पश्चिम चंपारण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवत प्रसराईन में दिनांक 2/7/2021 को 200 लोगों को टीका लगाया गया है।
वहीं टीकाकरण कर रहीं एएनएम किरण कुमारी ने बताया कि 200 लोगों को वैक्सीन पड़ चुका है और अभी भी लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है, और साथ ही 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोंग ज्यादा से संख्या में उपस्थित हों रहें हैं और वैक्सीन लें रहें हैं।
वहीं ABVP नगर सहमंत्री सुशांत सिंह ने बताया कि विधार्थी परिषद लोगों को घरों से बुला कर वैक्सीन लगवा रहीं हैं, अब तो लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हों रहें हैं और वैक्सीन लें रहें हैं।
वहीं नगर कार्यकारिणी सदस्य नितेश कुमार ने कहा कि ABVP द्वारा लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है , ताकि लोग भ्रम से दुर हो कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हों कर वैक्सीन लें।