Bihar Teachers Certificates Upload 2021
Bihar Govt Teachers पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के द्वारा वर्ष 2006 से 2015 की अवधि में नियुक्त सभी TEACHER के प्रमाण पत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है।
साढ़े चार वर्ष बाद भी सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र का फोल्डर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा निगरानी विभाग को जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाना चिंतनीय है।
पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत वर्ष 2006 से 2015 की अवधि में नियुक्त शिक्षकों को सूचित किया जाता है। निचे दिए गए उक्त दस्तावेजो को दिए गए लिंक के माध्यम से जरूर अपलोड़ करे।
अन्यथा वैसे शिक्षक जो दस्तावेज अपलोड (Document Upload) नही करते हैं। उनके नौकरी को अवैथ मानकर उनको उनके नौकरी से खारिज किया जा सकता है।
दस्तावेज अपलोड ( Document Upload) करने की अंतिम तिथि - 20/07/2021
आवश्यक प्रमाण पत्र जो अपलोड करना है
1.मैट्रिक अंक पत्र एव प्रमाण पत्र
2.इंटर अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
3.स्नातक अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
4.शिक्षक प्रशिक्षण अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
5.दक्षता अथवा टीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
6.अनुभव प्रमाण पत्र (20 प्रतिशत वेटेज हेतु)
7.मेधा सूची
8.नियुक्ति पत्र
9.जाति प्रमाण पत्र
10.आवासीय प्रमाण पत्र
सभी दस्तावेज़ की स्कैनिंग कॉपी 400kb से कम होना अनिवार्य है
11. फोटो (50kb से कम)
12. साइन (20kb से कम)
ONLINE REGISTRATION Click Here
USER LOGIN Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here