PG SECOND MERIT LIST Available
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोतर (PG) सत्र 2020-2022 मे Admission के लिए तिथि बढ़ा दी गई थी। छात्र 12 जुलाई तक नामांकन करा सकते थे।
छात्र दिनांक 14.07.2021 से 15.07.2021 तक आवेदन फॉर्म में हुई गलतीयों का सुधार कर सकते हैं।इसके उपरान्त दिनांक 16.07.2021 को PG SECOND MERIT LIST जारी की जाएगी
PG SECOND MERIT LIST दिनांक 16.07.2021 को जारी करनी थी। लेकिन कुछ कारण वश जारी नहीं हो पाया,
लेकिन आज दिनांक 16.07.2021 को PG SECOND MERIT LIST जारी होगी।
छात्र दिनांक 23/07/2021 से लेकर 31/07/2021 तक अपने चयनित कॉलेज संस्थान में नामांकन करा सकते हैं।
PG SECOND MERIT LIST Click Here
PG Online Form Edit Click Here
FIRST MERIT LIST के अनुसार 7 जुलाई को एडमिशन की तिथि समाप्त हो रही थी। स्नातक MARKSHEET नहीं मिलने के कारण कई छात्र मेरिट लिस्ट में नाम रहते हुए नामांकन नहीं करा पा रहे थे। इसको देखते विवि ने दाखिले के लिए 5 दिन का समय बढ़ा दिया गया था।
13 जुलाई यानि तक सभी पीजी विभागों व कॉलेजों को नामांकित छात्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर देना था।
पीजी की 5350 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी।