LNMU B.Ed Entrance Exam 2021

LNMU B.Ed Entrance Exam 2021

LNMU B.Ed प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को होगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि मंगलवार को घोषित कर दी गई। 

वही स्टेट नोडल अफसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त से छात्रों का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

बताया कि छात्र LNMU की वेबसाइट से अपना ADMIT CARD डाउनलोड कर सकते हैं। पूरे राज्य में कुल 11 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 



EXAM सुबह 11 से एक बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले छात्रों को केन्द्र पर पहुंचना होगा। पूरे राज्य में लगभग 300 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसमें एक लाख 36 हजार सात सौ स्टूडेंट परीक्षा देंगे। 


पुर्व के भाती इस बार 12 हजार अधिक छात्रों के आवेदन आये हैं। स्टेट नोडल अफसर ने कहा कि परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया जा सकता है। 


B.Ed प्रवेश परीक्षा में सबसे अधिक स्टूडेंट पटना के परीक्षा केंद्र पर लगभग 38 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। 


वही मुजफ्फरपुर में 16455 छात्र परीक्षा शामिल होंगे। बीआरए बिहार विवि की ओर से जिले के लिए 35 परीक्षा केन्द्रों का नाम चयन कर उसकी सूची मिथिला विवि को भेजा चुका है। 


इसके पहले दो बार परीक्षा की तिथि स्थगित हो चुकी है। अंतिम बार 11 जुलाई को परीक्षा होने वाली थी, लेकिन कोरोना से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

बिना मास्क व सैनेटाइजर के प्रवेश नहीं 

बिना मास्क व हैंड सैनेटाइजर के छात्रों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने का निर्देश रहेगा। इसका हर हाल में पालन करना है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के लिए इसका पालन करना अनिवार्य होगा।