RRB NTPC 7th Phase Admit Card Available
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के 7वें चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस चरण की NTPC EXAM 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को आयोजित होनी है। 7वें चरण में करीब 2.78 लाख CANDIDATE परीक्षा देंगे ।
7वें चरण में जिन अभ्यर्थियों की EXAM है, उनका एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट की डिटेल्स का लिंक रीजनल RRB WEBSITE पर परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एक्टिव होगा।
यानी 13 July, से अपनी Exam City, Date, शिफ्ट की डिटेल्स चेक कर सकेंगे ।
एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे । 7वें चरण में भी अभ्यर्थियों को उनके Admit Card परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पुर्व उपलब्ध होंगे ।
RRB NTPC 7th Phase CBF-1 Exam Date/ City Info Click Here
RRB NTPC ADMIT CARD DOWNLOAD 7th PHASE Click Here