कन्या उत्थान (Kanya Utthan) के लिए आवेदन इस दिन से होगा शुरू, सभी छात्राओं मिलेगी 50 हजार की राशि
स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 में उत्तीर्ण हुई छात्रा को ही Online Apply करना है। नए साफ्टवेयर पर आवेदन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये मिलेगी,
इसके पूर्व के वर्ष में पास छात्राओं को यह राशि 25 हजार रुपये निर्धारित थी।
सभी छात्राओं को New Software से आनलाइन आवेदन करना है। ऐसा नहीं करने वाली छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ नहीं मिलेगा।
आवेदन करने के बाद कालेज द्वारा सत्यापन (Verification) करना जरूरी नहीं है। वह अपने विश्वविद्यालय के साफ्टवेयर से मिलान करके अभ्यर्थी की पात्रता की जांच कर लेगा।
स्नातक स्कॉलरशिप 50 हजार राशी के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट
• स्नातक तृतीय अंक पत्र
• स्नातक पंजीयन पत्र
• निवास प्रमाण पत्र लेटेस्ट
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक (आधार के साथ सीडेड होना चाहिए)
• मोबाइल न० एवं इमेल आई०डी०
Note:- नीचे दिए गए लिंक से अपना नाम स्कॉलरशिप लिस्ट में चेक करें जिनका भी नाम नहीं है वे 15 February 2025
Online Apply |
|
Download List PDF |
|
Check Name In List |
|
Telegram
Group |
|
WhatsApp Channel |
|
Official
Website |