Graduation Scholarship 2025 List जारी

कन्या उत्थान (Kanya Utthan) के लिए आवेदन इस दिन से होगा शुरू, सभी छात्राओं मिलेगी 50 हजार की राशि

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana:- स्नातक में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan योजना के लिए नए साफ्टवेयर पर ऑनलाइन आवेदन अगले माह से शुरू होने की संभावना है।

स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 में उत्तीर्ण हुई छात्रा को ही Online Apply करना है। नए साफ्टवेयर पर आवेदन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये मिलेगी,

इसके पूर्व के वर्ष में पास छात्राओं को यह राशि 25 हजार रुपये निर्धारित थी।

सभी छात्राओं को New Software से आनलाइन आवेदन करना है। ऐसा नहीं करने वाली छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ नहीं मिलेगा।


आवेदन करने के बाद कालेज द्वारा सत्यापन (Verification) करना जरूरी नहीं है। वह अपने विश्वविद्यालय के साफ्टवेयर से मिलान करके अभ्यर्थी की पात्रता की जांच कर लेगा।


स्नातक स्कॉलरशिप 50 हजार राशी के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट 

• स्नातक तृतीय अंक पत्र

• स्नातक पंजीयन पत्र 

• निवास प्रमाण पत्र लेटेस्ट 

• आधार कार्ड 


• मोबाइल न० एवं इमेल आई०डी०


Note:- नीचे दिए गए लिंक से अपना नाम स्कॉलरशिप लिस्ट में चेक करें जिनका भी नाम नहीं है वे 15 February 2025 तक अपने कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा कर के नए पोर्टल पर डाटा अपलोड करा लें। सत्र 2020-23, 2021-24 के उत्तीर्ण छात्राओं को कहि भी दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

Online Apply

Start Soon

Download List PDF 

Link-1 । Link-2 

Check Name In List

Link-1 / Link-2

Telegram Group

Click Here

WhatsApp Channel

Click Here

Official Website

Click Here