HISTORY के 100 प्रश्नों का QUESTIONS BANK जारी

HISTORY के 100 प्रश्नों का QUESTIONS BANK जारी

BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-1 के छात्रों के लिए इतिहास विभाग ने 100 प्रश्नों का क्वेश्चन बैंक (QUESTIONS BANK) बुधवार को तैयार कर लिया। 


पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अजित कुमार ने कहा कि इतिहास विभाग की ओर से स्नातक प्रथम खंड के छात्रों के पहले पेपर से संबंधित सौ प्रश्न का मॉडल क्वेश्चन बैंक जारी कर दिया गया । 


इसे विवि के परीक्षा विभाग ने अपने पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया है। स्नातक के 28 विषयों में क्वेश्चन बैंक प्रश्न देना है।

जबकि वही PG विभागों को कुल 900 प्रश्नों का QUESTIONS BANK तैयार करना है । इसमें ऑनर्स के 2 PAPER व सब्सिडियरी के एक पेपर का क्वेश्चन बैंक तैयार होना है। प्रत्येक पेपर में 300 300 प्रश्नों का मॉडल छात्रों को मिलना है । 

History Question Bank Download Click HereClick Here