VOCATIONAL COURSE में ADMISSION हेतु करे 30 जून तक आवेदन

VOCATIONAL COURSE में ADMISSION हेतु करे 30 जून तक आवेदन

BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में दर्जनभर से अधिक VOCATIONAL COURSE में ADMISSION को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि की ओर से गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई है। 

सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को इसका पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि BBA, BCA, BMC, CND, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फिश एंड फिशरीज, लाइब्रेरी साइंस, योग समेत अन्य कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेजों से आवेदन प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है।

उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ महीने पूर्व ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने से कॉलेज बंद हो गए। ऐसे में कॉलेजों में आवेदन नहीं मिल सका। कॉलेज 30 जून तक आवेदन लेने के बाद उसे 5 जुलाई तक विवि के सीसीडीसी कार्यालय में इसकी रिपोर्ट करेंगे। 

जिन कोर्स में ADMISSION के लिए सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हों उनमें प्रवेश EXAM का आयोजन किया जा सकता है। वहीं सीट से कम आवेदन वाले COURSE में सीधे दाखिला की प्रक्रिया होगी।

बता दें कि विवि के विभिन्न कॉलेजों में VOCATIONAL COURSE में ADMISSION के लिए करीब 10 हजार सीटें निर्धारित हैं। पिछले वर्ष कई कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में सीटें खाली रह गई थी। कॉलेजों की ओर से ऑनस्पॉट नामांकन के लिए स्वीकृति देने की मांग की गई थी।