विवि उपलब्ध कराएगी छात्रों के लिए MODEL PAPER
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-1 सत्र 2019-22 की होने वाली परीक्षा में OBJECTIVE सवाल कर दिया गया है।
जिसको लेकर छात्र काफी परेशान है। कि कैसे और कहा से करे EXAM की तैयारी ?
ऐसे में विवि छात्रों को उपलब्द करा सकती हैं। MODEL PAPER
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों को OBJECTIVE परीक्षा देने में आसानी हो, इसलिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कराया जायेगा.
इस बारे में कुलपति से बात कर उनसे आदेश लिया जायेगा. कुलपति के आदेश मिलने के बाद MODEL PAPER को वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा.
पिछली बार भी MIL का मॉडल पेपर विवि ने वेबसाइट पर डाला था.