Buxar Bihar Ration Dealer Recruitment 2021

 Buxar (Bihar) Ration Dealer Recruitment 2021




बिहार में बक्सर जिला अंतर्गत जन वितरण प्रणाली हेतु ऐसे उम्मीदवार जो बक्सर (बिहार) के निवासी है।
और जो आवेदन करना चाहते हैं। 

वे निचे दिए गए तमाम दिशा निर्देश एक बार बढ़िया से पढ़ ले और निचे दिए गए पते पर तमाम दस्तावेज के छाया 

प्रति, तथा फॉर्म भर कर एक बंद लिफाफे में पोस्ट कर दे ।

सभी दस्तावेज के छाया प्रति पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर होना जरूरी है।

शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications)

• आवेदक मैट्रिक उत्तीर्ण
• कम्प्यूटर ज्ञान 
• कम्प्यूटर ज्ञान वाले आवदेक को प्राथमिकता दी जाएगी। कम्प्यूटर ज्ञान सामान्य होने पर अधिक योग्यता को और इसमें भी सामान्य होने पर अधिक उम्र (Age) वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन की प्रक्रिया (Selection Process)

• मेरिट द्वारा

उम्र सीमा (Age Limitation)

• न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष 

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

• इसके लिए आप ऑफिशियल सुचना देखे


आवेदन शुल्क (Aplication Fees)

• जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा चयन होने के बाद आवेदक को 1000 रु के ट्रेज़री चालान के माध्यम से अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के के बाद सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञापति निर्गत की जाएगी

कुल पद (Total Post)

• 40 ( चालीस)

आवेदन योग्य उम्मीदवार

• स्वयं सहायता समूह,
• महिलाओं की सहयोग समितियाँ 
• पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियाँ 
• शिक्षित बेरोजगार

आवेदन अयोग्य उम्मीदवार

• एक परिवार में एक से अधिक सदस्यको मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी । पिता, माता, भाई की पत्नी ( भाभी), पति, पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु और सौतेला भाई परिवार की परिभाषा में आऐंगे।
• मुखिया
• सरपंच
• पंच
• वार्ड सदस्य
• पंचायत समिति के सदस्य
• जिला परिषद 
• विधायक
• विधान पार्षद
• सांसद 
• नगर निकायों
• आटा चक्की के मालिक एवं उसके नजदीकी संबंधियों
• अवयस्क या पागल या दिवालिया
• किसी आपराधिक मामला दर्ज वयक्ति
• सरकार अंतर्गत लाभ का पद धारण करनेवाले

जॉब लोकेशन 

• बक्सर (बिहार)

आवेदन जमा करने की कार्यालय पता

• अनुमंडल कार्यालय बक्सर, कार्यलय पते पर निबंधित डाक के द्वारा प्राप्त किए जायेंगे।

आवश्यक तिथी (IMPORTANT DATES)

Online Start:- 31/05/2021

Last Date :- 30/06/2021 शाम 5 बजे तक

आवेदन से पूर्व एक बार पुरी सुचना जरूर पढे।

Offline Application form Click Here

Official Notification Click Here

Official Website Click Here

इसी तरह की जानकारी के लिए अभी व्हाट्सएप ग्रुप अथवा टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें,

JOIN NOW