WhatsApp पे ऐसे हो सकतें है Unblock
भारत का सबसे अधीक उपयोग किया जाने वाला Messaging ऐप Whatsapp है। जिसके लगभग 5B डाउनलोडर है।
करोड़ों लोग दोस्त और करीबी इसके द्वारा करते है बात:
बता दें की दुनिया भर में करोड़ों लोग WhatsApp के द्वारा अपने दोस्तों ,करीबी और परिवार से जुड़े हुए हैं।
वहीं कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है, जिसके कारण हमे कोई करीबी Block कर देता है।
ऐसे स्थिती में हम काफी परेशान हो जाते है कि उस व्यक्ति से अब कैसे बात करे।
अगर आपको भी किसी ने Whatsapp पर Block किया है तो हैरान न हो ।
आज हम आपको एसी जानकारी देने वाले हैं। जिसके द्वारा आप काफी आसानी से Unblock हो सकते है।
इस तरीके में आपको अपने आलावा एक अन्य फोन की जरूरत पड़ेगी। या किसी दोस्त की मदद लेनी होगी।
सबसे पहले आप या अपने किसी Friend को यह करना है। एक Whatsapp Group बनाए, जिसमें आपको और उस व्यक्ति के Mobile No. को जोड़े जिसने आपको Block किया है।
ऐसा करके आपका दोस्त Whatsapp Group से बाहर जा सकता है। या अन्य नंबर को ग्रुप से लेफ्ट कर ले।अब आप काफी आसानी से bolck करने वाले करिबी से बात कर सकते हैं।
साथ ही आपको यह बता दे ग्रुप में भेजा गया सभी Message ब्लॉक करने वाले करिबी तक पहुंच जाएगा।