JEE और NEET EXAM को लेकर उलझन

JEE और NEET EXAM को लेकर उलझन

CBSE की 12वीं की बोर्ड EXAM के रद होने के बाद अब JEE मेंस और NEET जैसी EXAM को लेकर सरकार की उलझन बढ़ गई है। 

फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनमें इन सभी परीक्षाओं को जुलाई के बाद कराया जा सकता है। इसकी जल्द घोसना की जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए फिलहाल इन सभी परीक्षाओं स्थगित रखा गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जिस तेजी से गिरावट दर्ज हो रही है, उसमें जुलाई तक संक्रमण काफी कम हो सकता है। इसके बाद कभी भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।