इंटर में अगले हफ्ते शुरूत होगा ऑनलाइन आवेदन

इंटर में अगले हफ्ते शुरूत होगा ऑनलाइन आवेदन

BSEB PATNA:- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2021, सत्र 2021-2023 के लिए विद्यार्थियो को अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड ने 13 जून तक SCHOOL और COLLEGE को बोर्ड द्वारा प्रदान की गई सीटो पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा है। 

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। एक छात्र को कम से कम दस कॉलेज या स्कूलों में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा। 

बिहार बोर्ड द्वारा कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय में जिलावार सीटें आवंटित कर दी गई हैं। इससे छात्र अपने ही जिला में आवेदन कर पायेंगे।

बिहार बोर्ड द्वारा OFSS WEBSITE पर कॉलेज ..और स्कूलवार सीटों के अनुसार कला और विज्ञान संकाय में सारण जिला में सबसे ज्यादा सीटें आवंटित की गई हैं।

बोर्ड की मानें तो ऑनलाइन आवेदन के बाद तीन नामांकन सूची जारी की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन करने कामौका एक ही बार मिलेगा।


इसके बाद चयन सूची जारी की जायेगी। प्रथम चयनित सूची में शामिल छात्रों को पहले आवेदन करने का मौका मिलेगा। छात्रों को स्पॉट नामांकन लेने का मौका कॉलेज में मिलेगा।

साथ ही स्लाइडअप से बदल सकेंगे कॉलेज या स्कूल
प्रथम श्रेणी से पास चार लाख विद्यार्थियों को पहले मौका 

11वीं में दाखिला के लिए संकायवार सीटें

संकाय - सीटें

• विज्ञान-702576
 
• कला-768156

• वाणिज्य- 229748

• कृषि - 1520