21 कॉलेज में भेजी गयी PART 3 की MARKSHEET और DEGREE

21 कॉलेज में भेजी गयी PART 3 की MARKSHEET और DEGREE

BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-3 सत्र 2017-20 का मार्कशीट और प्रोविजनल डिग्री गुरुवार को 21 कॉलेजों भेज दी गई है।

इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बाकी कॉलेजों को भी एक से दो दिन में MARKSHEET और PROVISIONAL DEGREE भेज दी जायेगी. 

मार्कशीट के अलावा कुछ डिग्रियां भी COLLEGE भेज दी गयी हैं. इसके साथ कॉलेजों को टीआर भी पहुंचा दिया गया है।


यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटी होती है तो इसे कॉलेज में ही आवेदन के साथ जमा कराएं। कॉलेज स्तर से ही इसे विवि को भेजकर सुधार कराया जाएगा।

जिले के 30 कॉलेजों में पहली बार करीब 30 हजार MARKSHEET और PROVISIONAL DEGREE उपलब्ध कराया गया। अब छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल प्रमाणपत्र के लिए विवि का चक्कर नहीं काटना होगा।

स्थिति सामान्य होने के बाद छात्र-छात्राएं इसे कॉलेज से ही प्राप्त कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की तर्ज पर विवि की ओर से पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है।

साथ ही सीमामढ़ी, शिवहर, वैशाली , पूर्वी और पश्चिम चंपारण के कॉलेजों को भी शीघ्र MARKSHEET और PROVISIONAL DEGREE उपलब्ध कराया जाएगा।