गरीब कन्या की शादी में सहयोग

गरीब कन्या की शादी में सहयोग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एक गरीब कन्या की शादी में सहयोग दिया गया। 

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बरवत प्रसराइन निवासी लालमती देवी के शादी में आवश्यक खाद्य सामग्री एवम अन्य दैनिक जरूरतों के समान देकर उस गरीब परिवार का सहयोग किया। 

इस अवसर पर बिहार के प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से छात्र हित के साथ साथ ही समाज हित में भी सदा सक्रिय रहती है। बाढ़ ,भूकप या कोरोना काल हर समय विषम परिस्थितियों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा द्वारा समाज हित में आवश्यक कार्य किये जाते है।

इसी कड़ी में आज कार्यकर्ताओं ने गरीब कन्या की शादी में सहयोग कर एक मिसाल कायम किया है।नगर सह मंत्री सुशांत सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद समाज को जोड़ने की कार्य करती है विद्यार्थी परिषद की स्थापना ही समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों की मदद करना है।इसी कड़ी में आज एक गरीब कन्या की शादी में सहयोग किया गया है एवम आगामी दिनों में अन्य जगहों पर भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबो को मदद करने की योजना है।

उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना ही दबे-कुचले,शोषित लोगो के सहयोग के लिए हुवा है और हम सब लोग इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये सालों भही सक्रिय रहते है।इस अवसर पर नगर मंत्री संजय यादव,नितेश कुमार,अंजली कुमारी, रिंकू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।