INTER में 17 लाख 2 हजार सीटों पर होगा ADMISSION
BSEB PATNA:- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2021, सत्र 2021-2023 के लिए सभी प्रकार कार्य हेतु राज्यभर के इंटर स्कूल व कॉलेजों में ONLINE ADMISSION के लिए संकायवार सीटों की घोषणा कर दी है। छात्र सीटों के मुताबिक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
इतने सीटों पर होगा नामांकन
इस बार 3564 स्कूल व कॉलेजों में, 17 लाख 2 हजार सीटों पर ADMISSION होगा।
इनमें सरकारी, गैरसरकारी, एफिलिएटेड व संबद्ध कॉलेज व स्कूल शामिल हैं। इस बार सीटें नहीं बढ़ी हैं,
जबकि 2019 की तुलना में 2020 में दो लाख सीटें बढ़ी थीं। चूंकि कोरोना के कारण संबद्धता की प्रक्रिया नहीं हो पाई। इस बार भी 2020 की तरह 17.02 लाख सीटों पर दाखिला होगा ।
इस दिन से शुरू हों सकती हैं ऑनलाइन आवेदन
जबकि वही, स्कूल और कॉलजों को सीटों पर आपत्ति दर्ज करने का अंतिम दिन 13 June, 2021 है।
सूत्रों की माने तो BSEB 13 June, 2021 के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
जो की छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।