इंटर दाखिले को CUTOFF जारी
BSEB PATNA:- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2021, सत्र 2021-2023 के लिए बिहार बोर्ड ने नामांकन फार्म को Ofss Website पर अपलोड कर दिया है।
साथ ही प्रॉस्पेक्टस को भी Ofss Website पर अपलोड किया है। छात्र नामांकन आवेदन फार्म भरने से पहले इसे पढ़ सकते हैं ।
बोर्ड की मानें तो ओएफएसएस वेबसाइट पर 2020 का कटऑफ भी जारी किया गया है। CUTOFF की मदद से छात्र अपने कॉलेज और स्कूल विकल्प का चयन कर सकते हैं।
CUTOFF जिलावार हर स्कूल और कॉलेज का दिया गया है। इसकी मदद से छात्र मैट्रिक में आए अंक के अनुसार कॉलेज और स्कूल का चयन कर सकते हैं। इससे कॉलेज और स्कूल का नाम देने में उन्हें मदद मिलेगी। बोर्ड की मानें तो नामांकन फार्म ऑनलाइन 19 जून से भरा जायेगा।