ट्रक के ठोकर से घटनास्थल पर औरत बच्चे की मृत्यु

ट्रक के ठोकर से घटनास्थल पर औरत बच्चे की मृत्यु

पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर) :- संग्रामपुर प्रखंड के केशरिया ,अरेराज रोड में डुमरिया गांव के नजदीक एस एच 74 पर मोटरसाइकिल सवार औरत बच्चे का ट्रक के ठोकर से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।


मौके पर डुमरिया घाट थाना ग्रामीणों के सूचना पर पहुंच कर औरत- बच्चे के शव को अपने कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल मे भेजने का प्रक्रिया कर रही है। 

प्राप्त सुचना के अनुसार दक्षिण बडियरिया पंचायत के एक युवक औरत और बच्चे को मोटरसाइकिल से लेकर संबंधी के यहा जा रहा था। 

रास्ते में ही एचपी गैस लदे ट्रक के टक्कर से दुर्घटना हो गई ।मौके पर ग्रामीण पहुंच कर स्थानीय थाना डुमरिया घाट को एवं मृतक के परिजनों को सूचित किया

BY- KAISHER REJA