संग्रामपुर के कुछ गांवों मे काफी तेजी से जलस्तर में वृद्धि

संग्रामपुर के कुछ गांवों मे काफी तेजी से जलस्तर में वृद्धि

पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर):- संग्रामपुर प्रखंड अन्तर्गत कुछ गांवों में गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण बाढ़ ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। 

लगातार गंडक नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से नदी के किनारे बसे हुए लोग बाढ़ के डर से सहमे हुए है। कुछ जगहों पर नदी ने बाहर पानी फेक दिया है। 

जिससे कुछ गांव के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। पुछरिया के बाबू टोला में नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर भयंकर कटाव शुरू कर दिया है। नदी में हो रही कटाव को देखते हुए स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं।


दियारा विकास मंच के अध्यक्ष व जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के जिला सचिव अरुण तिवारी ने प्रशासन से अविलंब कटाव स्थल पर बचाव कार्य करने का अनुरोध किया है। 

संग्रामपुर प्रखंड के इजरा, बिंदटोली, पुछरिया बाबू टोला, भवानीपुर मलाही टोला आदि गांवों में पानी लगातार बढ़ रहा है। 

संग्रामपुर से पुछरिया जानेवाली सड़क पर लगभग दो से तीन फीट पानी बह रहा है। सड़क पर पानी बहने के कारण लोग पैदल एवं नावों से अपनी जरूरत के सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। 


पिछले साल मची हुई तबाही को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। स्वयं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को मंगलापुर के डाकबंगला में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की थी ।

और कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बाढ़ के खतरे को देखते हुए तीन दर्जन नावों की तैनाती की गई है और इसके साथ ही NDRF की टीम को भी अलर्ट मूड में रखा गया है।