विधुत तार की चपेट में आने से साईकिल सवार मजदूर की मौत

विधुत तार की चपेट में आने से साईकिल सवार मजदूर की मौत

पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर):- अरेराज कोटवा मुख्य पथ पर दरियापुर पंचभिड़वा के समीप टूटे विधुत तार के चपेट में आने से एक साईकिल सवार मजदूर की मौत हो गई।


मृतक की पहचान उत्तरी मधुबनी पंचायत के दरियापुर गाँव के वार्ड नंबर 1 निवासी इस्लाम खान का 35 वर्षीय पुत्र वाजिद खान के रुप में की गई है। 


ग्रामीण शाहिद इकबाल खा ने बताया कि मृतक वाजिद साईकिल पर सवार होकर मजदूरी करने पैठान पट्टी जा रहा था ।

इस संबंध में अरेराज विधुत सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आपदा के तहत सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा। 


मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसके मजदूरी से ही पूरे घर परिवार का भरण पोषण चलता था। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष डॉ राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही हैं।