स्नातक PART-3 सत्र (2018-21) के छात्रों का EXAM FORM अबतक बाकि

स्नातक PART-3 सत्र (2018-21) के छात्रों का EXAM FORM अबतक बाकि

BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-3 सत्र (2018-21) के छात्रों का अबतक EXAM FORM भी नहीं भराया है। 

परीक्षा विभाग का कहना है कि पेंडिंग वाली सूची मिल जाये तो सभी छात्रों का RESULT ठीक कर परीक्षा फार्म भराने का काम शुरू किया जाये. 

PART-3 सत्र (2018-21) की परीक्षा PART-1 सत्र 2019-22 की परीक्षा के तुरंत बाद ली जानी है. 

PART-2 का रिजल्ट APRIL महीने में आया था. रिजल्ट के बाद ही कॉलेजों को पेंडिंग की सूची भेजने को कहा गया था।

जुलाई में भरा सकता है PART-3 का EXAM FORM

परीक्षा विभाग का कहना है कि कॉलेज से जितनी जल्दी PENDING LIST आ जायेगी उतनी तेजी से हम परीक्षा और रिजल्ट का काम शुरू कर देंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि कॉलेजों
से सूची आने के बाद JULY महीने में PART-3 का FORM भरवाया जा सकता है। 

लेकिन उससे पहले कॉलेजों को सारी सूची भेज देनी होगी ताकि कोई चीज लंबित नहीं रहे.