BSEB 12th Scrutiny Result Declared
BSEB PATNA:- इंटर कॉपी की स्क्रूटनी के दौरान परीक्षार्थियों के अंकों में आया बदलाव,
मूल्यांकन केंद्रों पर कहीं Marks Posting तो कहीं Marks के जोड़ में गड़बड़ी सामने आयी है।
शुक्रवार को इंटर कॉपी की स्क्रूटनी खत्म हो गई।
बहुत सारे केंद्रों पर अभी स्क्रूटनी अंतिम चरण में है।
इस बार इंटर स्क्रूटनी को लेकर काफी परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था। यह संख्या पिछली बार की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।
किसी केन्द्र पर , 2 हजार तो कहीं ढाई हजार कॉपी की दुबारा जांच को लेकर परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था। अब स्क्रूटनी के दौरान अंकों में बदलाव भी सामने आया है। कुछ ऐसी कॉपीया थी जिसमें पहली जांच में 3 Marks और स्कूटनी के दौरान इस कॉपी का 18 Marks हो गया।
इस बार बड़ी संख्या में ऐसी कॉपियां मिली हैं जिनकी स्क्रूटनी के बाद Marks बढ़ गए हैं। हालांकि कई कॉपी ऐसी भी मिली है जिसमें स्कूटनी के बाद उनके Marks घट गए ।
BSEB 12th Scrutiny Result जारी 👇
BY- J_JAIN
बिहार बोर्ड + BRABU मुजफ्फरपुर + रिजल्ट & एडमिट कार्ड + नौकरी, अन्य महत्वपूर्ण खबरों के साथ अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करना न भूले। | |
Facebook Group | |
Facebook Page | |
Telegram | |
WhatsApp Group |