PG Online Admission Session 2020-22

 पीजी ऑनलाईन नामांकन 



BRABU MUZAFFARPUR:-  बिहार विश्वविद्यालय में पीजी में नए सत्र 2020-2022 में नामांकन के फिर से Admission के लिए दिनांक 07.06.2021 से 15.06-2021 तक UMIS पोर्टल आवेदन के लिए खोला जा रहा है 

ताकि इच्छुक छात्र आवेदन कर सके| आवेदन के बाद सूची प्रकाशित की जाएगी और मेधा सूची से ही चयनित छात्रों का नामांकन लिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन के लिए पुनः तिथि आगे बढ़ा दिया गया है

छात्र 15 June, 2021 तक Online Form में गलती को सुधार कर सकते है, उसके बाद यह सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

Online Start:- 07/06/2021

Last Date :- 15/06/2021

Online Apply Click Here । Log In

Online Form Edit Click Here

Official Website Click Here


इस बार मेधा सूची के हिसाब से ही नामांकन लिया जायेगा इस बार ऑन स्पॉट नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा। 

पिछले सत्र में तीन बार मेधा सूची जारी करने के बाद जब बचे हुए कुछ सीटो पर ऑनस्पॉट नामांकन की विकल्प दिया गया था। 

इस क्रम में नामाकन को लेकर छात्रों और अभिभावकों ने हंगामा किया था।

छात्र संगठनों ने की सीट बढ़ाने की मांग
 
छात्र संगठनों के द्वारा इस बार पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले शीट बढ़ाने की मांग की गई है।
पहले 5300 सीटों पर करीब 20 हजार छात्रो ने नामांकन को लेकर आवेदन किया था। कुछ आवेदन गड़बड़ी के कारण रद हुए थे। 

छात्रों की संख्या अधिक होने पर कुछ विषयों में 10 फीसदी तक सीटो की सख्या में वृद्धि की गई थी। इसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी पिछले सत्र में नामांकन से वंचित हो गए थे।