BRABU द्वारा 300 प्रश्नों का QUESTIONS BANK होगा उपलब्द

BRABU द्वारा 300 प्रश्नों का QUESTIONS BANK होगा उपलब्द

BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-1 सत्र 2019-22 के परीक्षा से पहले छात्रों को 300 प्रश्नों का QUESTIONS BANK दिया जाएगा। 

यह QUESTIONS BANK छात्रों को बताएगा कि परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल किस पैटर्न के होंगे। QUESTIONS BANK का यह पैटर्न स्नातक के कुल 28 SUBJECT के लिए BRABU बिहार विश्वविद्यालय तैयार कराएगा।

विश्वविद्यालय की ओर से इसपर काम शुरू होने जा रहा है। शैक्षणिक सत्र देर होने के कारण इस बार स्नातक PART-1 सत्र 2019-22 की परीक्षा OBJECTIVE सवालों के आधार पर ली जानी है। 

QUESTIONS BANK तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे विवि की WEBSITE व COLLEGE के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। 

साथ ही आपको यह भीबतातेचले परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 प्रश्नों का जवाब देना है। प्रैक्टिकल (PRACTICAL) वाले विषयों का प्रति सवाल डेढ़ अंक का होगा, जबकि बिना प्रैक्टिकल वाले के लिए हरेक प्रश्न 2 नंबर का होगा।

1 लाख 15 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होगे। इन छात्रों की परीक्षा एक साल देर से होगी। कोरोना के कारण ।