कक्षा 1 से 8वीं के बच्चों को जल्द मिलेंगे पुस्तक राशि
राज्य के 72 हजार सरकारी प्राइमरी - मिडिल स्कूलों के 1 से 8वीं कक्षा के तकरीबन 1 करोड़ 68 लाख बच्चों को पुस्तक खरीदने के लिए जल्द पैसे मिलेंगे । इसकी तैयारी चल रही है।
1 से 8वीं कक्षा के बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रावधान है । इसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों के 1 से 8वीं कक्षा के बच्चों को पहले निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध करायी जाती थी।
इस व्यवस्था में कई बार जब आधा शैक्षिक सत्र गुजर जाने के बाद भी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पायी, तो सरकार ने उन्हें शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में पुस्तक खरीदने के लिए नकद राशि देने का फैसला किया, ताकि बच्चे समय से पुस्तक खरीद सकें । इस व्यवस्था के तहत बच्चों को पिछले 3 वर्षों से पुस्तक खरीदने के लिए पैसे मिलते हैं। इसके लिए कक्षावार राशि तय है ।
यह राशि बच्चे या उनके अभिभावक के बैंक खाते में जाती है। चूंकि, इस बार शैक्षिक सत्र के शुरूआती तीन महीनों में कैचप COURSE के जरिये पिछली कक्षा की पढाई होनी थी। इस हिसाब से नयी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें बच्चे आगामी जुलाई माह से पढ़ने वाले थे। लेकिन, कैचप कोर्स की पढ़ाई शुरू होने के पहले ही कोरोना की दूसरी लहर को लेकर स्कूल बंद हो गये।