20 हजार छात्रों के REGISTRATION का रास्ता साफ़
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक सत्र 2019-22 के असंबद्ध कॉलेजों के 20 हजार छात्रों के REGISTRATION का रास्ता मंगलवार को साफ हो गया.
प्रति कुलपति प्रो रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई. बैठक में इन छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर मुहर लगायी गयी.
प्रोवीसी ने बताया कि सभी छात्र EXAM देंगे. कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि जिन COLLEGE से छात्रों को टैग किया जायेगा उसी कॉलेज से उनका सर्टिफिकेट भी जारी होगा।
इसके अलावा तय किया गया कि सरकार से अनुमति लेकर इन छात्रों का RESULT जारी किया जायेगा.
बिहार विवि कई महीनों से 18 कॉलेजों के इन 20 हजार छात्रों को लेकर पशोपेश में हैं. इन छात्रों के लिए प्रोवीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कुलपति ने किया था. कमेटी इन छात्रों को अंगीभूत कालेजों में मर्ज करने की सिफारिश की थी, लेकिन कई अंगीभूत कालेजों ने सीट की कमी बताकर छात्रों को लेने से इनकार किया.
BY-ANVARUL ALAM