ONSPOT ADMISSION छात्रों का REGISTRATION के लिए अंतिम मौका
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय की ओर स्नातक सत्र 2020-23 में ADMISSION लेने वाले 5300 विद्यार्थियों को REGISTRATION के लिए एक और मौका दिया गया है।
UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. ललन झा ने बताया कि बहुत सारे कॉलेजों में ONSPOT ADMISSION लिया गया था।
लेकिन कॉलेजों की ओर से छात्र-छात्राओं की जानकारी विवि को नहीं भेजी जा सकी थी।
छात्र-छात्राओं को REGISTRATION के लिए 15 जून तक का समय दिया गया है।
बिहार बोर्ड (BSEB) के छात्र-छात्राओं को 200 रुपये रजिस्ट्रेशन और 500 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।
वहीं अन्य दूसरे बोर्ड के विद्यार्थियों को 150 रुपये अतिरिक्त माइग्रेशन (MIGRATION) शुल्क देना होगा। अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है।
बता दें कि इससे पूर्व भी कॉलेजों को रिमाइंडर भेजा गया था, लेकिन LOCKDOWN हो जाने के कारण इसमें विलंब हो गया।