प्रखंड प्रमुख, मुखिया व सरपंच का पद 16 जून से परामर्शी समितियों के हवाले

प्रखंड प्रमुख, मुखिया व सरपंच का पद 16 जून से परामर्शी समितियों के हवाले

ग्राम पंचायतें और ग्राम कचहरियां 16 जून से परामर्शी समितियों के हवाले होंगी। परामर्शी समिति के अध्यक्ष भी मुखिया, प्रमुख, सरपंच और जिला परिषद अध्यक्ष को रखा गया है। 

इन सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के अधिकार, कर्तव्य और भत्ता आदि आगे भी जारी रहेंगे। इससे साफ जाहिर है कि पूर्व की तरह प्रतिनिधि अगला चुनाव होने तक कार्य करते रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में पंचायती राज विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई हैं। 

विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी का कार्यकाल 16 जून के आस पास खत्म हो जाएंगी, उनकी जगह अब परामर्शी समिति ही काम करेगी।