8 से भरे जा सकते हैं स्नातक फार्म

8 से भरे जा सकते हैं स्नातक फॉर्म

Patliputra University Patna:- स्नातक सत्र 2021-24 के लिए विश्वविद्यालय में आगामी 8 जून से GRADUATION के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं. 
इसके लिए आधिकारिक घोषणा जल्द की जायेगी. 

परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल ने कहा कि विवि इस तैयारी में हैं. स्थिति अगर इस तरह भी रही और CORONA के मामले नहीं बढ़ते हैं तो 8 जून को हर हाल में ONLINE FORM भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. 

इसके बाद जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा 28 जून से परीक्षा लेने की तैयारी है. बशर्ते कि स्थिति इसी प्रकार से रहे. जुलाई में बाकी अन्य परीक्षाएं भी ली जायेंगी. पहले PENDING परीक्षाओं को क्लियर किया जायेगा. बाद में पिछले सत्र के छात्रों की EXAM होगी.