OBJECTIVE EXAM में 75 की जगह होंगे 100 सवाल

OBJECTIVE EXAM में 75 की जगह होंगे 100 सवाल

BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातक PART-1 सत्र 2019-22 की होने वाली परीक्षा में OBJECTIVE सवाल कर दिया गया है। और इसमें कुछ बदलाव किए हैं। 

छात्रों की सुविधा के लिए 75 की जगह 100 अब ऑब्जेक्टिव सवाल (OBJECTIVE QUESTIONS) परीक्षा में पूछे जाएंगे। 

छात्रों को परीक्षा में 50 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा। छात्रों को 25 सवाल का अतिरिक्त विकल्प दिया गया था। अब कुल 50 सवाल का विकल्प उनके पास होगा।

इसके साथ ही परीक्षा के समय को भी बढ़ाया जा रहा है। छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने व OMR SHEET में नाम, रोल व विषय भरने के लिए दिया
जाएगा। 

विवि का कहना है कि कोरोना के कारण सत्र 2019-22 के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा नए पैटर्न पर ली जानी है ये परीक्षा पिछले साल होने वाली थी। 


लेकिन, इसमें देर हुई। इन छात्रों के स्नातक PART-2 की EXAM भी इसी साल होनी है। देरी को देखते हुए। विवि PART-1 की परीक्षा OBJECTIVE प्रश्नों के आधार पर लिया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि बिना प्रैक्टिकल (WITHOUT PRACTICAL) वाले SUBJECT में प्रत्येक QUESTION दो (2) नंबर का होगा।

वहीं, प्रैक्टिकल (PRACTICAL) वाले में हरेक सवाल डेढ़ (1.5) नंबर का होगा।

साथ ही ये भी कहा EXAM का समय 1.5 घंटे से बढ़ाकर पौने दो घंटा कर दिया जाएगा

जबकि वही 15 मिनट छात्रों को सवाल पढ़ने और OMR SHEET पर नाम, ROLL NUMBER व विषय आदि भरने और रंगने के लिए मिलेगा।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा सरकार की ओर से परीक्षा का निर्देश आने के एक सप्ताह से दस दिन में परीक्षा शुरू करा दी जाएगी।