नहीं बढ़ेगा मुखिया का कार्यकाल
ELECTION BIHAR:- त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का कार्य काल बढ़ाने की चर्चा पर विराम लग गया है। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि कार्यकाल बढाने का सवाल ही नही है।
उन्होंने कहा कि संविधान का प्रावधान है कि पंचायतों का कार्यकाल 5 वर्ष से एक दिन भी ज्यादा नही रहेगा। लिहाजा 16 जून को अवधि समाप्त हो जायेगी।
इसके बाद पंचायत और पंचायत समिति का प्रशासक BDO तथा जिला परिषद में उप विकास आयुक्त प्रशासक हो जायेंगे। जहां तक त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का सवाल है, यह तय करना राज्य चुनाव आयोग को है। वैसे फिलहाल कोरोना काल को देखते हुए अभी चुनाव कराया जाना संभव प्रतित नही होता है ।
