पानी में डूबने से 13 वर्ष किशोर की हुई मौत
पुर्वी चम्पारण (संग्रामपुर) :- पश्चिमी मधुबनी पंचायत के घुतहाँ चँवर में लगी पानी में डूबने से 13 वर्ष किशोर की हुई मौत।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृत किशोर अपने माता-पिता के साथ धान की रोपनी में गया हुआ था। जहाँ उसके माँ बाप खेत में काम करने लगे तभी वह अपने कुछ साथियों के साथ चंवर में जमे पानी में नहाने चला गया
और इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई और उसका शव पानी के ऊपर तैरने लगा। अगल बगल के खेतों में काम करने वाले मजदूरों के शोर मचाने पर वहाँ काफी भीड़ जमा हो गई ।
और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान मुरली गांव निवासी नंदकिशोर महतो के 13 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर postmortem के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी सुरेश पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत दी जानेवाली चार लाख रुपए की राशि मृतक के परिजनों को मुहैया कराई जाएगी।