20 जून को जारी होगा PG मेरिट लिस्ट
BRABU MUZAFFARPUR:- स्नातकोतर (PG) सत्र 2020-2022 मे Admission के लिए बिहार विश्वविद्यालय में इतिहास विषय में सबसे अधिक आवेदन आए हैं,
लेकिन CUTOFF के मामले में MATH व PHYSICS सबसे अधिक होगा। छात्रों के द्वारा दिए आवेदन में स्नातक के अंकों को देखते हुए इन दोनों विषय का CUTOFF 75 % से अधिक हो सकता है। इसके बाद COMMERCE व HISTORY के छात्रों के बीच मारामारी होगी।
पीजी में दाखिले के लिए 16 हजार से अधिक छात्रों ने किया है आवेदन, फॉर्म भरने के लिए दूसरी बार पोर्टल खोला गया तो 5 सौ से अधिक आवेदन आए।
वहीं, पहली बार में 15 हजार 6 सौ छात्र-छात्राओं के आवेदन आये थे। विवि की ओर से 15 जून तक पीजी में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि है।
20 जून को विवि की ओर से मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। हालांकि, एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर विवि विचार कर रहा है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 10 दिन का समय एडमिशन के लिए दिया जाएगा। पीजी विभाग व कॉलेजों को निर्देश दिया। जाएगा कि एडमिशन के दौरान भीड़ न जुटे।
वहीं, दूसरे बार शुरू हुए आवेदन में इतिहास के लिए छात्रों की संख्या और बढ़ी है। यह आंकड़ा 2200 के ऊपर चला गया। तमाम विषयों में यह सबसे अधिक है। स्नातक में इन छात्रों को आये अंक को देखते हुए 66 से 65 फीसदी के ऊपर CUTOFF होगा।
इसके ऊपर कॉमर्स का CUTOFF होगा। COMMERCE के लिए 2 हजार छात्रों के आवेदन आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि 70 फीसदी के आसपास इसका कट ऑफ होने की संभावना है।
वहीं, PSYCHOLOGY, ZOOLOGY, GEOGRAPHY में ADMISSION के लिए भी छात्रों को मशक्कत करनी होगी।