SDO ने दिखाई सख्ती, अरेराज में चार दुकानों को किया सील
पूर्वी चम्पारण अरेराज मे लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर हो रही शिकायतों के बीच एसडीओ संजीव कुमार एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने अरेराज शहरी क्षेत्रों में सघन जाँच अभियान चलाया।
इस दौरान उनलोगों ने चार दुकानों को सील किया जिसमें दो मिठाई, एक जूता चप्पल एवं एक रेडीमेड दुकान को सील किया गया। अधिकारियों के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए मार्च भी किया गया
प्रशासन की सख्ती को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एसडीओ ने दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि यदि कोविड गाइडलाइंस के विरुद्ध दुकानें खुली तो कार्रवाई तय है। दुकानों को सील कर जुमान भी वसूला जाएगा
इस दौरान पदाधिकारियों ने अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में भी भ्रमण किया और वहाँ किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि को प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान बताया गया कि पकड़े जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण में
डीएसपी ज्योति प्रकाश, अंचलाधिकारी पवन कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, ओपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व एस आई अफरोज आलम सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे ।
