पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार
BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विवि में पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो संजय कुमार ने बताया कि पीजी SECOND SEMESTER सत्र 2018-20 का रिजल्ट तैयार हो गया है. इसका रिजल्ट जून में आने की पूरी उम्मीद है।
अब THIRD SEMESTER की कॉपियों की जांच की जायेगी. अभी PG FIRST व FORTH की परीक्षा बाकी है. SECOND SEMESTER के रिजल्ट के बाद FORTH SEMESTER की परीक्षा ली जायेगी.
इसके बाद फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी. फर्स्ट सेमेस्टर में तीन महीने पहले ही परीक्षा फार्म भर दिया गया था.
