रजिस्ट्रेशन में फंसे 22 हजार विद्यार्थी

रजिस्ट्रेशन में फंसे 22 हजार विद्यार्थी


BRABU MUZAFFARPUR:- बिहार विश्वविद्यालय विवि के 22 हजार छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं होने से फंस गये हैं.


इनमें 8 हजार छात्र VOCATIONAL COURSE के हैं और 14 हजार छात्र GRADUATION PART 1 सत्र 2020-23 के वोकेशनल के छात्रों ने पिछले वर्ष दाखिला लिया था. 


लेकिन, रजिस्ट्रेशन के समय विवि प्रशासन ने यह कहकर रोक लगा दी गयी कि जिन सीटों पर दाखिले हुए हैं उसे राज्य सरकार से मान्यता नहीं मिली है. इन छात्रों की परीक्षा इस वर्ष होने चाहिए थी.

कॉलेज खुलते ही छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि कोरोना बीतते ही सीटों को सरकार के पास अनुमति के लिए भेज दिया जाएगा।


वही, स्नातक पार्ट वन के छात्रों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर विवि के यूएमआइएस कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि कॉलेजों ने देर से एडमिशन लिया।

इसलिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन पीछे रह गया, कॉलेज खुलते ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।