CBSE 10वीं के नतीजे जून में नहीं आएंगे
CBSE BOARD:- 10वीं का परिणाम(Result) 20 जून को नहीं जारी होगा । CBSE ने मूल्यांकन नीति के तहत स्कूलों को अंक जमा करने के लिए अधिक समय दिया है। परिणाम(Result) जुलाई में ही जारी होगा। कोरोना के कारण बाद सत्र (2020-2021) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा बीते दिनों रद्द कर दी गई थी।
1 मई को CBSE ने मूल्यांकन नीति जारी की थी, जिसके तहत स्कूलों को 25 मई तक अंक तय करके 5 जून तक CBSE को जमा करना था। आंतरिक परीक्षा के अंक 11 जून तक जमा कराने थे। अब CBSE ने शिक्षकों के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक दोनों श्रेणी के अंक भेजने को कहा है।
