मंगलापुर में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत

मंगलापुर में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत

संग्रामपुर प्रखण्ड:- मंगलापुर वार्ड नंबर-11, के जवाहिर सहनी की मौत कोरोना से शरण नर्सिंग होम में हो गई। परिजन शव को खुद ही पीपीई किट पहनकर दाह संस्कार किए जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि नौ मई को मोतिहारी भर्ती किया गया जहां कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई और मंगलवार को मौत हो गई। घर के एक सदस्य चुमन सहनी की हालत गंभीर है जो अभी सदर अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलापुर में अब तक तीन लोगों की मौत कोविड संक्रमण से हो चुकी है लेकिन इस गांव के लोग अभी भी पूरी तरह लापरवाह हैं। 

बिना मास्क के अधिकतर लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं। समाजसेवी अशोक पटेल वार्ड नंबर-11 के संक्रमितों के दरवाजे पर जाकर उन्हें समझा रहे थे। संक्रमितों ने अस्पताल से दवा मिलने की बात बताई। इधर पीएचसी की टीम जाकर अन्य लोगों को दवा वितरण कर रही थी। एक बार पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज किया गया है और फिर बुधवार को सेनेटाइज किया जाएगा। RBS की टीम डॉ. आदित्य कुमार के नेतृत्व में संक्रमितों के यहां जाकर उनकी खबर ले और जरूरी निर्देश देती हुई मिली।