Vocational Course में एडमिशन हेतु करना होगा इंतजार
BRABU MUZAFFARPUR:- COVID-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण कॉलेज(College) बंद हैं। ऐसे में नामांकन फॉर्म(Admission Form) उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जबकि, विश्वविद्यालय की ओर से 19 मई तक आवेदन की तिथि बताई गई थी। विश्वविद्यालय की ओर से पिछले महीने बीबीए, बीसीए, बीएमसी, सीएनडी, आइएमबी, फिश एंड फिशरीज समेत दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स(Vocational Course) में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कहा गया था कि छात्र कॉलेजों में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
या जिन कॉलेजों की ओर से Online आवेदन का विकल्प होगा, वहां Online भी आवेदन कर सकते हैं। अधिकतर कॉलेजों में इन कोर्स में ऑफलाइन मोड(Online Mode) में ही दाखिला लिया जाता है। विश्वविद्यालय के निर्देश के ठीक बाद कोरोना संक्रमण के कारण कॉलेजों को बंद करना पड़ा। ऐसे में नामांकन(Admission) की प्रक्रिया थम गई। अब विश्वविद्यालय की ओर से कहा जा रहा है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया होगी।
